आज इंटरनेट हमारे लाइफ का अहम हिस्सा बन गया है। कोई सवाल या काम हो हम Google पर चले जाते हैं, जहां आसानी से हमारे हर जिज्ञासा और सवाल का जवाब मिल जाता है। ऐसे ही YouTube पर हर तरह के वीडियो मौजूद है। मनोरंजन से लेकर शिक्षा और वह हर जानकारी जो आप चाहते हैं।
अगर हम Google पर कोई सर्च किया तो वह उसके आधार पर अगली बार के सर्च दिखाता है। यानी हमारी पसंद-नापसंद और हर विषय की जानकारी उसे जानकारी हो जाती है। अगर हम Google और YouTube पर जो सर्च करते हैं, उसकी सर्च हिस्ट्री में सेव हो जाती है, चाहे वह स्मार्टफोन हो, डेस्कटॉप हो या अन्य गैजेट। अगर आप चाहते हैं कि आपकी हिस्ट्री दूसरा कोई नहीं देखे तो हम आपको बताते हैं कि कैसे आप Google और YouTube की हिस्ट्री को आसानी से डिलीट कर सकते हैं। आइए जानते है वह तरीका