कई बार ऐसा भी होता है कि फर्जी ऐप भी हमारे स्मार्ट फोन में डाउनलोड हो जाते हैं। ये फर्जी ऐप हमारे फोन की जानकारियों को चुरा सकते हैं या फिर उसे हैंक भी कर सकते हैं, तो इसलिए फर्जी और रीयल ऐप में पहचान करना जरूरी है तो आइए हम आपको बताते हैं कि ऐप डाउनलोड करने में किन बातों का रखें ध्यान-
- ऐप डाउनलोड करने में सबसे पहले पब्लिशर की पहचान करें कि ऐप को किस कंपनी ने पब्लिश किया है या फिर बनाया है। कई बार हैकर्स थोड़ा ट्विस्ट कर ऐप्स में बदलाव कर देते हैं जिसके कारण यूजर्स इनकी पहचान नहीं कर पाते, इसलिए जब भी आप कोई ऐप डाउनलोड करने जा रहे हैं तो सबसे पहले उसके पब्लिशर का नाम पढ़ लें।
- प्ले स्टोर पर एक नाम से कई ऐप दिखते हैं इसमें मात्र कुछ स्पेलिंग्स का बदलाव होता है, जिन्हें कॉपी करके बनाया जाता है। ऐसे में अगर आप किसी ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं तो उसकी स्पेलिंग की सही जानकारी रखें और उसे जांच कर ही डाउनलोड करें।