वनप्लस नॉर्ड 2 के ब्लास्ट के कुछ मामले पिछले साल सितंबर की शुरुआत में भी सामने आये थे। हालांकि वनप्लस ने साफ किया था कि विस्फोट एक्सटर्नल फैक्टर से संबंधित एक अलग घटना के चलते हुआ था, न कि किसी मैन्युफैक्चरिंग या प्रॉडक्ट में परेशानी के कारण।
OnePlus Nord 2 में ब्लास्ट हुए हैंडसेट की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर यूजर ने शेयर भी की हैं। इसमें ब्लास्ट हुए स्मार्टफोन को साफ-साफ देखा जा सकता है। स्मार्टफोन को हालांकि पहचानना तो मुश्किल है, लेकिन यूजर की मानें तो यह फोन वनप्लस नॉर्ड 2 है।