नए ज़माने के स्मार्टफोंस में प्रोसेसिंग पॉवर की बढ़ोत्तरी और जल्दी चार्ज होने वाली बडी साइज़ बैटरी ने यूजर्स के लिए खतरा बढ़ा दिया है। इन बदलावों के कारण, स्मार्टफोन के ओवरहीट होना आम बात हो गई है। स्मार्टफोन चार्जिंग के दौरान, वीडियो गेम्स खेलने के दौरान और हैवी एप्स के इस्तेमाल के दौरान गर्म हो जाते हैं।
2. चार्ज के दौरान हार्ड सर्फेस पर रखें : जब भी आप मोबाइल चार्ज कर रहे हैं इसे हार्ड सर्फेस पर रखें। इसका मतलब टेबल जैसी जगह पर रखें। सोफा, पलंग जैसी जगहों पर न रखें। जब मोबाइल से गर्माहट निकलती है तो हार्ड सर्फेस पर आसानी से निकल जाती है जबकि गुलगुली जगह पर वहीं रह जाती है और मोबाइल गर्म होता रहता है।