सावधान, एक एसएमएस खाली कर देगा आपका बैंक अकाउंट, एसबीआई की चेतावनी

बुधवार, 8 अगस्त 2018 (16:11 IST)
नोटबंदी के बाद डिजिटल लेन-देन का चलन तेजी से बढ़ा है। ऐसे में वित्तीय धोखाधड़ी शिकायतें भी बढ़ती जा रही हैं। धोखाधड़ी के नए मामले सामने आते जा रहा हैं। ग्राहकों को इस तरह एसएमएस भेजे जा रहे हैं जिनमें उनके बैंक खाते से संबंधित जानकारी मांगी जा रही है।
 
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों के लिए चेतावनी जारी की है। बैंक ने ग्राहकों को कहा है कि एसबीआई कोई भी एसएमएस भेज किसी तरह की जानकारी की मांग नहीं कर रहा है।


ग्राहकों ने अनजाने में ऐसे एसएमएस को रिप्लाई कर अपनी निजी जानकारी साझा कर दी है तो इस बारे में एसबीआई को तुरंत जानकारी दें।

यह चेतावनी एसबीआई ने ट्वीट कर जारी की है। इसमें बैंक ने कहा है कि ग्राहकों को फ्रॉड मैजेस भेजे जा रहे हैं जिनमें उनसे निजी जानकारी की मांग की गई है।
 

Alert! Fraud SMS messages are being circulated, urging you to share your personal details. Please be wary of these and block the senders of the fraudulent messages. If your details have been compromised, report it to SBI immediately.#StateBankofIndia #SecurityTips #SafetyTips pic.twitter.com/2IgJoJKO4T

— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 7, 2018

ग्राहकों को इससे सावधान और ऐसे मैसेज भेजने वालों को ब्लॉक करने के प्रति सचेत किया है। अगर ग्राहक जानकारी साझा कर चुके हैं तो इस बारे में एसबीआई की शाखा में तुरंत बताएं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी