कश्मीर में आतंकियों ने बैंक से लूटे लाखों रुपए

सुरेश एस डुग्गर

बुधवार, 1 अगस्त 2018 (20:06 IST)
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में बुधवार को कुलगाम की भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा से 7 आतंकवादियों ने बुधवार को लाखों रुपए की नकदी लूट ली।
 
सूत्रों ने बताया कि 7 आतंकवादी कुलगाम के किमोह में एसबीआई शाखा में घुस गए। उन्होंने बंदूक की नोक पर बैंककर्मियों और ग्राहकों को धमकाते हुए 5 लाख 78 हजार रुपए लूट लिए।
 
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने बैंक से फरार होने से पहले गोलियां भी चलाईं। इस बीच, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घोर लिया है और लुटेरे आतंकियों को पकड़ने के लिए खोजी अभियान शुरू कर दिया है। 
(फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी