जानिए कहीं आपका व्हाट्‍सएप तो नहीं हो रहा है ट्रैक

आजकल हैकर्स व्हाट्‍सएप को ट्रैक करने के लिए एक विशेष प्रकार के सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहे हैं। इस सॉफ्टवेयर की मदद से हैकर्स व्हाट्‍सएप की डिजाइन में सेंध लगाते हैं और पता कर लेते हैं कि आप ऑनलाइन हो या ऑफलाइन। 
ऐसे में आपके स्टेटस के ट्रैक होने की आशंकाएं ज्यादा बढ़ जाती हैं। और जो भी हैकर आपका व्हाट्‍सएप ट्रैक कर रहा है, आपका स्टेटस व फोटो बदल सकता है। इसका प्रभाव आपकी जिंदगी में खलबली मचा सकता है। यह पहली बार नहीं है कि व्हाट्‍सएप में गड़बड़ी आई है बल्कि 2013 में इसी प्रकार की गड़बड़ी देखी गई थी। 2013 में बहुत से ऐसे नंबर व्हाट्‍सएप में जुड़ गए थे जिनसे असल में व्हाट्‍सएप इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें