बिना ‍नेट के मोबाइल पर कर सकेंगे बैंकिंग लेन-देन

FILE
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले हफ्ते एसएमएस आधारित एक बैंकिंग सेवा का ऐलान कर सकते हैं। इसके लिए 10 टेलीकॉम कंपनियों ने हामी भी कर दी है।

इस सेवा के शुरू होने के बाद ग्राहक अपने बैंक को मैसेज, कर फंड ट्रांसफल, बैलेंस इन्क्वायरी, पिन बदलने, मिनी स्टेटमेंट, चेकबुक रिक्वेस्ट, जैसी जरूरी सुविधाएं भी लें सकेंगे साथ ही कम राशि वाले बिल के भुगतान कर सकेंगे। इस सेवा के लिए एसएमएस चार्ज 1.50 रुपए लगेगा।

मोबाइल बैंकिंग में एसएमएस सुविधा पहले भी बैंकों द्वारा मिलती रही है, लेकिन अब मोबाइल में सभी जरूरी सुविधाएं फोन के जरिए ग्राहकों को मिलेंगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें