मुसीबत में रक्षा करता लोन वर्कर

गुरुवार, 28 जून 2007 (19:46 IST)
अगर आप रात की शिफ्ट में काम कर रहे हैं, तो आपके लिए आपकी सुरक्षा एक चिंतनीय विषय है। मगर अब देर रात तक काम करने के बाद घर लौटने की चिंता छोड़ दीजिए क्योंकि जल्द ही बाजार में मोबाइल के आकार का एक ऐसा उपकरण आ रहा है, जो मुसीबत के समय में आपकी रक्षा करेगा।

महिलाओं की बढ़ती असुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई बीपीओ और आईटी कंपनियों में चिप बनाने वाली सर्फ टेक्नोलॉजी की सहायता से यह उपकरण से मुसीबत के समय में आसानी से पुलिस व स्थानीय सहायता केंद्रों से संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

यह मूलतः एक सेलफोन है, जो ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम का सहायता से बना हुआ है। इसके विषय में सर्फ के प्रबंधन निर्देशक ने बताया कि एसओएस बटन दबाने से इस मोबाइल का यह उपकरण तुरंत सक्रिय हो जाएगा।

इसमें सभी तरह के आपातकालीन नंबर सेव होंगे जो सिर्फ एक बटन दबाने से सक्रिय हो जाएँगे। साथ ही इसकी सहायता से घटनास्थल का भी एजेंसियों को तुरंत पता चल जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें