रेलवे एप से मिलेगी रेलवे की सारी जानकारी

FILE
भारतीय रेल भी अब तकनीक से तकनीक प्लेटफार्म बनाने वाली कंपनी रेलयात्री डाट इन ने भारतीय रेल परिचालन, समय सारिणी, जीपीएस ट्रेन लोकेटर, पीएनआर स्थिति, सीट उपलब्धता जैसी अनेक विशेषताओं वाला मोबाइल ऐप रेलयात्री पेश किया है।

खबरों के अनुसार इस ऐप के माध्यम से किसी भी ट्रेन की आने-जाने की सूचना, यात्रा के दौरान खाना-पीना अथवा रेलवे स्टेशन से कैब आदि की जानकारी ली जा सकती है।

कंपनी ने कैब की सुविधा के लिए विभिन्न वेंडर ट्रैवलखाना, ओलाकैब और ईजीकैब से समझौता किया है। इसके तहत ये वेंडर ऐप के माध्यम से आने वाली पूछताछ पर सर्वश्रेष्ठ सुविधा उपलब्ध कराएंगे। इसके माध्यम से रेल यात्रा करने वाले रेलवे से संबंधित अथवा ठहरने व कैब आदि की जानकारी आसानी से मिल सकती है। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें