सोनी का लिक्विड सेलफोन

बुधवार, 27 जून 2007 (19:40 IST)
जापानी तकनीकी की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी अब आपके सेलफोन को टूटने या गिरने के खतरे से बचाने की एक बेहतरीन तरकीब खोज चुकी है।

जल्द ही सोनी अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसा लिक्विड मोबाइल फोन लेकर बाजार में उतर रही है, जिसके ऊपर एक तरल पदार्थ से भरी पारदर्शी परत होगी जो फोन के जमीन पर गिरने पर उसे टूटने से बचाएगी।

इस परत में बाहर की ओर कई सारे छोटे-छोटे छिद्र बने होते हैं। मोबाइल के गिरने पर या फिर किसी तरह की कोई चोट लगने पर सारा पानी बाहर की ओर निकल जाता है और हैंडसेट को किसी तरह की चोट नहीं पहुँच सकती है।

सोनी अपनी इस योजना को व्यापक स्तर पर जल्द ही बाजार में उतारने की योजना में है।

वेबदुनिया पर पढ़ें