- 4 GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 6999 से 8000 के बीच हो सकती है।
- इस किफायती हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरों के साथ LED फ्लैश भी रहेगा। इस फोन की बैटरी 5000 mAh की है।
- हॉट सीरिज का यह तीसरा स्मार्टफोन हैं। कंपनी इससे पहले Smart 3 plus, S4, HOT7 और HOT7 PRO लांच कर चुकी है।
उल्लेखनीय है कि कंपनी ने हाल ही में अपने इनफिनिक्स एस 4 का नया वेरियंट लॉन्च किया था और मई में इसका बेस वेरियंट भारत में पेश किया गया था। इसमें 3 जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।