Samsung Galaxy A80 के सवाल के सही जवाब दो, जीतो इनाम

सोमवार, 12 अगस्त 2019 (19:31 IST)
Samsung इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए सोशल मीडिया पर एक कांटेस्ट रखा है। Samsung ने इस कांटेस्ट को ट्‍विटर पर शुरू किया है। इस कांटेस्ट में यूजर्स को दिए गए रिक्त स्थान के लिए Galaxy A80 से संबंधित तीन शब्दों की खोज करनी है।
 
इस प्रतियोगिता का उत्तर यूजर को कमेंट बॉक्स में देना है। इस प्रतियोगिता के विनर को Samsung यू-फ्लेक्स हेडफोन दिया जाएगा। भारत में ट्‍विटर पर #GalaxyA80contest ट्रेंडिंग कर रहा है।
गैलेक्सी सीरीज के सबसे महंगे स्मार्टफोन्स में से एक Galaxy A80 के फीचर्स की बात करें इसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। फोन की कीमत 47,990 रुपए है। फोन में स्लाइडिंग रोटेटिंग कैमरा सेटअप है।
 
कंपनी ने इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप A80 Camera दिया है। इस सेटअप में 48-मेगापिक्सल लैैंस f/2.0 अपर्चर के साथ, 8-megapixel wide-angle (123 degree) f/2.4 lens और तीसरा सेंसर 3D depth ToF camera है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी