लांच हुआ धमाकेदार फीचर वाला सस्ता स्मार्टफोन स्पार्क-5

शनिवार, 23 मई 2020 (16:38 IST)
टेक्नो ने नया बजट स्मार्टफोन स्पार्क-5 (tecno spark-5) लॉन्च किया। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा दिया गया गया है। 6.6-इंच के डॉट-इन डिस्प्ले के साथ आने वाला स्मार्टफोन 7,999 रुपए में बाजार में उतारा गया है।

स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट से शुरू कर दी गई है। स्मार्टफोन आइस जेडाइट के साथ-साथ स्पार्क ऑरेंज कलर्स में मिलेगा।

25 मई से स्मार्टफोन 35,000 से अधिक ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर भी मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.60-इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 गुणा 1600 पिक्सल है।

फोन में 2 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ मीडियाटेक हीलियो अ22 चिपसेट लगा है। इसमें एसडी कार्ड के माध्यम से 256 जीबी तक मेमोरी बढ़ाई जा सकती है।

फोन के रियर पैनल में 4 कैमरे हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, दो मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एआई कैमरा दिया गया है।

शानदार फोटोग्राफी के लिए फोन में मैक्रो फोटोग्राफी, बोके इफेक्ट, एआई एचडीआर और एआर मोड जैसे फीचर हैं। फोन में एंड्रॉएड 10 पर बेस्ड 6.1 एचआईओएस (ऑपरेटिंग सिस्टम) दिया गया है। फोन में 5000 एमएएच नॉन रिमूवेबल बैटरी लगी हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी