नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6th India Mobile Congress दिल्ली में 5G सर्विस को लॉन्च किया था। इसके बाद कई टेलीकॉम ऑपरेटर ने देश के कई शहरों में 5G की टेस्टिंग कर ली है और उन्हें स्पीड भी शानदार मिल रही है। कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि उनके हैंडसेट 5G को सपोर्ट करेंगे या नहीं। इस बीच Airtel ने 116 स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है, जो 5G को सपोर्ट करेंगे।
Airtel ने हाल ही में देश के 8 शहरों में अपनी 5G सर्विस को शुरू किया था। एयरटेल ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में 5G सर्विस की शुरुआत की थी। अगर आपके हैंडसेट का नाम भी इस लिस्ट में है तो अभी आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा। telecom operator आपको 5G एक्सेस से पहले आपको सॉफ्टवेयर का अपडेट देगा।