एप्पल लांच करेगी सस्ता आईफोन!

बुधवार, 12 अगस्त 2015 (18:15 IST)
अमेरिका की बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल अपने नेक्स्ट जेनरेशन एप्पल टीवी, आई फोन 6 के नए वर्जन तथा आई पैड लॉन्च करने के लिए 9 सितंबर को एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक 9 सितंबर होने वाले इस इवेंट में एप्पल अपना सस्ता स्मार्टफोन पेश करेगी ।
इस इवेंट के पहले ट्विटर पर कई बड़े लीक्स करने वाले ईवान ब्लास (@evleaks) के मुताबिक आईफोन 5c की सफलता के बाद कंपनी आई फोन 6c लॉन्च करेगी जो कि आईफोन 5c से सस्ता होगा। प्रीमियम मेटल बॉडी वाले इस फोन को कंपनी अगले साल के शुरुआती महीनों में मार्केट में उतार सकती है।
 
ट्विटर पर इवान ब्लास ने ट्वीट किया कि,' आईफोन 6s,6s प्लस और 6c साथ- साथ आएंगे।' ब्लास के इस ट्वीट के बाद हम इस अफवाह पर यकीन कर सकते हैं। लीक के मुताबिक इस सस्ते आईफोन की बैटरी 1715 एमएएच होगी।  साथ ही यह FinFET अथवा TSMC की 16nm टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा और इसका डिस्प्ले 4 इंच का होगा। हालांकि यह अफवाह कितनी सच निकली है, इसके लिए एप्पल के दीवानों को 9 सितंबर का इंतजार करना होगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें