इसमें प्रोसेर के मुताबिक 5.4 इंच वाले आईफोन 12 के हैंडसेट की शुरुआती कीमत करीब 49,000 (649 डॉलर) रुपए रह सकती है, जबकि 6.1 इंच स्क्रीन साइज वाले iPhone 12 Plus की शुरुआती कीमत 56,500 रुपए (749 डॉलर) रह सकती है। अगर एप्पल अपने iPhone 12 को कम कीमत पर लांच करता है तो सैमसंग के लिए एक चुनौती होगी और इससे बाजार में प्राइस वॉर छिड़ेगा जिसका फायदा ग्राहकों को मिल सकता है।
Jon Prosser के मुताबिक 6.1 inch iPhone 12 Pro की कीमत 75,400 रुपए (999 डॉलर) रह सकती है जबकि 6.7 inch iPhone 12 Pro Max की कीमत 83,000 रुपए (1099 डॉलर) रह सकती है। हालांकि यह सिर्फ अनुमान है। सितंबर में Apple कीमतों में बदलाव कर इन्हें लांच कर सकती है।