मैसेजेस ऐप को भी बड़े अपडेट
अब यूज़र बातचीत की पृष्ठभूमि (बैकग्राउंड) को अपनी पसंद के अनुसार बदल सकेंगे, ग्रुप चैट में पोल बना सकेंगे और unknown सेंडर्स के संदेश स्वतः ही अलग फोल्डर में सॉर्ट हो जाएंगे। ग्रुप चैट्स में पोल बनाने की सुविधा। Apple Cash, टाइपिंग इंडिकेटर और “Add Contact” बटन का नया फीचर। अज्ञात सेंडर्स के मैसेज अब एक अलग फोल्ड में चले जाएंगे।
iOS 26 कैसे करें इंस्टॉल