लोकप्रिय वीडियो ऐप TikTok पर अब अमेरिका में भी बैन होने का खतरा मंडरा रहा है। खबरें थीं कि TikTok को मॉइक्रोसॉफ्ट खरीद सकता है, लेकिन अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि TikTok की मालिकाना हक रखने वाली कंपनी बाइटडांस को Apple खरीद सकता है। लेकिन इन दावों को Apple ने खारिज किया है।