चीन से सीमा पर तनाव के बाद भारत ने बड़ी डिजिटल स्ट्राइक करते हुए 47 चीनी ऐप्स पर भारत में पाबंदी लगाने का फैसला किया है। खबरों के मुताबिक ये ऐप्स कुछ समय पहले बैन किए गए ऐप्स के क्लोन के तौर पर काम कर रहे थे। इनमें टिकटॉक, वी चैट से लेकर अली बाबा के ऐप्स यूसी न्यूज और यूसी ब्राउजर शामिल हैं।