एप्पल का बयान इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि सरकार स्मार्टफोन के लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर अपडेट में तेजी लाने के लिए मोबाइल विनिर्माता कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है जिससे ग्राहक 5जी सेवाओं का अनुभव सुगमता से उठा सकें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 अक्टूबर को देश में 5जी सेवाओं को पेश करने की घोषणा की थी। हालांकि एक तरफ भारत में जहां लाखों ग्राहकों के पास 5जी के लिए तैयार फोन उपलब्ध है, वहीं दूसरी ओर प्रमुख ब्रांडों के कई उपकरण अभी इस सेवा के लिए तैयार नहीं हैं।
एप्पल ने बयान में कहा कि सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद 5जी को इस्तेमाल किया जा सकेगा और दिसंबर में आईफोन उपयोगकर्ताओं के लिए अपडेट शुरू कर दिया जाएगा। यह सुविधा आईफोन-14, आईफोन-13, आईफोन-12 और आईफोन-एसई (तीसरी पीढ़ी) मॉडल में उपलब्ध हो सकेगी।