बैंक की महत्वपूर्ण सुविधाओं में ATM है। यह एक ऐसी सुविधा है जिसमें 24 घंटे पैसा निकाला जा सकता है, लेकिन एटीएम के इस्तेमाल में सावधानी भी आवश्यक है। आजकल एटीएम फ्रॉड की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। कई बार लोग पैसा निकालते समय ऐसी गलती करते हैं, जिनसे कार्ड के हैक होने का खतरा रहता है। हाल में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिनमें क्लोन एटीएम बनाकर लोगों के खातों को खाली कर दिया है। हैकर किसी भी यूजर का डेटा ATM मशीन में कार्ड लगाने वाले स्लॉट से चुरा लेते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं ऐसी सावधानियां जिनसे आप ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है।
- कार्ड स्लॉट में कार्ड लगाते समय ATM में जलने वाली लाइट पर ध्यान दें। अगर स्लॉट में ग्रीन लाइट जल रही है तो ATM सुरक्षित है, लेकिन अगर उसमें लाल या कोई भी लाइट नहीं जल रही है तो ATM प्रयोग न करें। इसमें कुछ गड़बड़ी हो सकती है।