किसी भी बैंक से खाते में जमा कर सकेंगे पैसा

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015 (11:26 IST)
अब बैंक में पैसे जमा करने के लिए आपको एक नई सुविधा मिलने वाली है। आपको पैसे जमा करवाने के लिए अब अपनी ही बैंक की शाखा में जाने की परेशाीन से मुक्ति मिल सकती है।  खबरों के मुताबिक अब आप किसी दूसरे बैंक से जल्द ही अपने खाते में पैसे जमा कर सकेंगे।
 

रिजर्व बैंक सभी नकद जमा करने वाली मशीन को राष्ट्रीय वित्तीय स्विच (एनएफएस) से जोड़ने पर विचार कर रहा है। इससे सभी मशीनें आपस में कनेक्ट हो सकेंगी। ग्राहक किसी भी बैंक की मशीन से अपने बैंक खाते में पैसा जमा कर सकेंगे।

इस नई व्यवस्था को आरबीआई बना रहा है। इसमें आपको एटीएम से पैसे जमा करवाने की सुविधा भी रहेगी। खबरों के अनुसार इसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन संचालित करेगा। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें