Airtel ने सरकार को चुकाए 8465 करोड़

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (19:11 IST)
दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने 2016 में अधिग्रहीत स्पेक्ट्रम के लिए उच्च लागत आस्थगित देनदारियों के भुगतान के लिए सरकार को 8,465 करोड़ रुपये का पूर्व भुगतान कर दिया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि उसने 9.3 प्रतिशत की ब्याज दर वाली इन देनदारियों को समय से पहले चुका दिया है। वर्ष 2016 में कंपनी ने यह स्पेक्ट्रम हासिल किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी