नई दिल्ली। आम लोगों को सरलतम और त्वरित डिजिटल वित्तीय लेन-देन के उद्देश्य से जारी किए गए भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) एप का नया संस्करण जारी किया गया जिसमें उड़िया, बंगला, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, गुजराती और मलयालम भाषाओं को शामिल करते हुए आधार से जुड़े बैंक खातों में धन हस्तांतरण की सुविधा दी गई है।
एनसीपीआई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एपी होता ने कहा कि नए संस्करण में सुरक्षा फीचर को सशक्त बनाने के साथ ही डिजिटल लेन-देन के अनुभव को बेहतर बनाया गया है। इसमें स्पैम रिपोर्ट की सुविधा दी गई है जिससे उपयोगकर्ता अज्ञात लोगों की धनराशि की मांग को ब्लॉक कर सकेंगे। इसके साथ ही शिकायक निवारण तंत्र को भी मजबूत बनाया गया है।