Aadhaar में सुधार के लिए घंटों लाइन में खड़े रहने से मिलेगी मुक्ति, अपनाएं यह आसान प्रक्रिया

आधार कार्ड (Aadhaar card) हर भारतीय नागरिक के लिए एक जरूरी पहचान-पत्र है। अगर आपके Aadhaar card में नाम, पते या फिर किसी प्रकार की गलती हो जाती है तो आप आसानी से उसमें सुधार करवा सकते हैं।
 

Avoid the queue and book your appointment for Aadhaar enrolment or address, photo/ biometrics, mobile number, email id, name, date of birth or gender update in your Aadhaar details at any #AadhaarSevaKendra
Visit: https://t.co/QFcNEqehlP pic.twitter.com/Iq7iQMov0l

— Aadhaar (@UIDAI) September 24, 2019
इसके लिए आधार के लिए अधिकृत संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने कई आधार सेवा केंद्रों बनाए हैं।
 
ALSO READ: UIDAI ने बदले नियम, अब किराए पर रहने वाले भी आसानी से बदल सकेंगे Aadhaar Card में एड्रेस
 
यहां जाकर आप पता, फोटो, और मोबाइल नंबर और बॉयोमैट्रिक और अन्य जानकारियों को अपडेट करवा सकते हैं। अक्सर इन केंद्रों पर लाइन देखकर लोग परेशान हो जाते हैं, लेकिन आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है।
 
ALSO READ: Aadhaar से दाखिल करें रिटर्न, अपने आप मिलेगा PAN Card

 
UIDAI की एक सुविधा के अनुसार आप लाइन में बिना लगे अपने आधार में सुधार करवा सकते हैं। इसके लिए आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपाइंटमेंट ले सकते हैं। इससे आपको Aadhaar में सुधार के लिए लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी