BSNL अब फ्री में कर सकेंगे बात

शनिवार, 13 अगस्त 2016 (16:49 IST)
नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं के लिए नि:शुल्क कॉलिंग की सुविधा शुरू करने जा रहा है। अब बीएसएनएल के ग्राहक हर रविवार अपने लैंडलाइन से पूरे भारत में किसी भी मोबाइल नेटवर्क और लैंडलाइन पर पूरे दिन फ्री में बात कर सकते हैं। 
इसके साथ बीएसएनएल फ्री नाइट कॉलिंग की सुविधा भी दे रही है। इसमें हर दिन रात 9 से लेकर सुबह 7 बजे तक लैंडलाइन ग्राहक फ्री नाइट कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं। बीएसएनएल की यह सुविधा 15 अगस्त से लागू होगी।
 
विशाखापत्तनम दूरसंचार जिला के वरिष्ठ महाप्रबंधक नलिनी वर्मा के अनुसार हर रविवार अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग सेवा के साथ हर दिन किसी भी नेटवर्क पर फ्री नाइट कॉलिंग साथ में दी जा रही है। इसका प्रस्ताव स्वतंत्रता दिवस के संबंध में पेश किया है, जिससे लैंडलाइन के उपयोग को बढ़ावा मिल सके।
 
नए लैंडलाइन ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बीएसएनएल भी 15 अगस्त के मौके पर नए लैंडलाइन टैरिफ के साथ आया है। नए लैंडलाइन ग्राहको को पहले 6 महीने तक हर महीने 49 रुपए ही देने होंगे। 6 महीने बाद उनके नंबर सामान्य योजना के लिए बदल दिए जाएंगे। 
 
इस प्लान के अंर्तगत फ्री कॉलिंग की सेवा नहीं दी जाएगी। इसमें बीएसएनएल के किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने पर 1 रुपए जबकि अन्य किसी नेटवर्क पर 1.20 रुपए प्रति मिनट के दर से चार्ज होगा। इसमें कोई इंस्टालेसन चार्ज नहीं लगेगा। इस योजना के तहत ग्राहकों को रविवार को नि:शुल्क और हर रविवार को पूरे दिन अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ग्राहकों को बीएसएनएल का प्रीपेड सिम मुफ्त में मिलेगी। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें