BSNL ने त्योहारों पर ग्राहकों के लिए पेश किया धमाकेदार ऑफर
गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019 (20:16 IST)
नई दिल्ली। दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने वाली सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए नए ऑफरों की पेशकश की है।
BSNL ने यहां जारी बयान में कहा कि त्योहारी ऑफर के तहत प्लान पीवी 1699 की वैधता अक्टूबर महीने के प्रमोशनल ऑफर पीरियड के दौरान मौजूदा 365 दिनों से बढ़ाकर 455 दिन कर दी गई है।
प्लान पीवी 1699 में प्लान वैधता अवधि के दौरान 2 जीबी डाटा प्रति दिन, असीमित वॉइस कॉल तथा असीमित एसएमएस आदि की सुविधाएं मिलती है।
उसने कहा कि नए ग्राहकों के लिए प्लान पीवी 106 / 107 में 1 जीबी प्रति दिन के अतिरिक्त असीमित वॉइस कॉल की सुविधा मिलेगी। इसकी वैधता 24 दिन है।
प्लान पीवी 186 और एसटीवी 187 में अब 1 जीबी डाटा प्रतिदिन अतिरिक्त डाटा मिलेगा। इसमें असीमित वॉइस कॉल तथा असीमित SMS के अलावा तीन जीबी डाटा दैनिक मिलता है। इसकी वैधता 28 दिन है। (वार्ता)