CBSE 12वीं एक्जाम रद्द होते ही सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

बुधवार, 2 जून 2021 (16:25 IST)
कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला मंगलवार शाम को लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CBSE 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर मंथन किया गया और सभी विकल्पों पर विचार किया गया।

बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित कई मंत्रियों और सचिव शामिल हुए।
सभी विकल्पों पर विचार के बाद 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया गया है।
सीबीएसई की परीक्षाओं के रद्द हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। लोग अपने-अपने तरीके से इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे।

12th Backbenchers - #12thExam #cbseboardexams pic.twitter.com/o8FBEXwhwP

— Farhan Khan (@khanfarhan_) June 1, 2021

कई लोगों ने एक्जाम रद्द होने पर निराशा भरी प्रतिक्रिया दी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी