यह है सबसे सस्ता स्मार्ट फोन, साथ में इंटरनेट फ्री...

शनिवार, 13 अगस्त 2016 (14:32 IST)
नई दिल्ली। डेटाविंड ने बाजार में एक बेहद सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन को न सिर्फ सस्ते में  खरीदा जा सकता है बल्कि इसके साथ कंपनी एक साल तक इंटरनेट सेवा भी मुफ्त दे रही है। 
 
डेटाविंड ने इस स्मार्टफोन को पॉकेट सर्फर जीजेड के नाम से लॉन्च किया है। बाजार में इसकी कीमत मात्र 1499 रुपए रखी गई है। 
 
यह स्मार्टफोन लाइनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें टच स्क्रीन की सुविधा भी है। इसमें रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। 
 
डेटाविंड के सीईओ सुनीत सिंह तुली ने स्मार्टफोन के बारे में बताते हुए कहा कि हम मूल्य को उस स्तर तक ले जाना चाहते हैं, जहां तकनीक सभी के लिए सुलभ हो और तकनीक जन-जन तक पहुंचे। इस तरह विकासशील देशों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
 
उन्होंने कहा कि इंटरनेट की जरूरत हर घर को है, इस लिहाज से हमारे उत्पाद की बदौलत देश का हर व्यक्ति एक स्मार्टफोन अपने साथ रख सकेगा।

इसकी कीमत और इंटरनेट फ्री होने के कारण दावा किया जा रहा है कि यह अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें