मौत की तारीख बताने वाला एप

कहा जाता है ‍कि जीवन और मौत तो भगवान के हाथ में हैं, लेकिन यह ऐसा एप्लीकेशन है जो आप कब मरने वाले हैं, यह बता देगा। डेडलाइन नाम का यह ऐप आपकी मौत के बारे में तुक्के नहीं लगाता, बल्कि यह आईफोन के हेल्थकिट टूल से मिली जानकारी के आधार पर आपकी मौत की तारीख बता देता है।

यह टूल आपकी लंबाई, ब्लड प्रेशर, दिन भर में पैदल चलने और सोने को रिकॉर्ड करता है। ऐप इस डेटा के साथ आपकी लाइफ स्टाइल  के बारे में कुछ सवालों के जवाब को मिलाता है और उसके आधार पर आपकी मौत की तारीख बताता है।

ऐप के डिवेलपर ने ऐपल आईट्यूंस पेज पर लिखा है कि वास्तव में कोई ऐप यह नहीं बता सकता कि आप कब मरेंगे। इसके बजाय यह एप आपकी हेल्थ का ध्यान रखता है और आपको बेहतर जीवनशैली अपनाने और जरूरी होने पर किसी डॉक्टर के पास जाने के लिए प्रोत्साहित करता है।'अच्छा खाना और रोजाना कसरत आप इस भविष्यवाणी को बदल सकते हैं। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें