Musk offers to buy Twitter : दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव दिया है। रायटर्स की खबर के अनुसार उन्होंने यह प्रस्ताव सोशल मीडिया कंपनी के बोर्ड में शामिल न होने का फैसला लिए जाने के कुछ दिनों बाद दिया। यह खुलासा गुरुवार को रेगुलेटरी फाइलिंग से हुआ है।
इस फाइलिंग के मुताबिक मस्क ने ट्विटर को 54.20 डॉलर (4125.49 रुपये) प्रति शेयर के भाव में खरीदने का प्रस्ताव रखा है जो 1 अप्रैल को बंद भाव से करीब 38 प्रतिशत प्रीमियम पर है। मस्क की ट्विटर में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की जानकारी सार्वजनिक होने के पहले का आखिरी कारोबारी दिन 1 अप्रैल था और अब मस्क ने इस दिन के बंद भाव से करीब 38 प्रतिशत प्रीमियम पर शत प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव दिया है।
मस्क का कहना है कि अब इसे प्राइवेट कंपनी बनाने की आवश्यकता है। मस्क ने लिखा कि उनका यह ऑफर बेस्ट और फाइनल है और अगर इसे नहीं स्वीकार किया जाता है तो उन्हें शेयरधारक के तौर पर कंपनी में अपनी स्थिति पर फिर से विचार करना पड़ेगा। मस्क 9.2 फीसदी हिस्सेदारी के साथ ट्विटर के सबसे बड़े इंडिविजुअल शेयरहोल्डर हैं।