सावधान, अगर फेसबुक पर मोबाइल नंबर डाला हो तो...

शुक्रवार, 14 अगस्त 2015 (14:28 IST)
क्या आपने अपने मोबाइल फोन नंबर को फेसबुक प्रोफाइल में डाला हुआ है तो  तो तुरंत नंबर वहां से हटा लें। अगर आपने अपना नंबर वहां दिया हुआ है, तो कोई भी फेसबुक सर्च बार में आपका नंबर टाइप कर आपकी जानकारी निकाल सकता है, चाहे आपकी प्राइवेसी सेटिंग्स कुछ भी हों। इस तरह कोई भी आपकी जानकारी का गलत इस्तेमाल कर सकता है। 
डेली मेल में छपी रिपोर्ट के अनुसार सॉल्ट.एजेंसी के टेक्निकल डायरेक्टर रेजा मोउनुदीन ने एक कोडिंग स्क्रिप्ट के जरिए ब्रिटेन, यूएस और कनाडा का हरसंभव नंबर कॉम्बिनेशन तैयार किया। उसके बाद उन्होंने लाखों नंबरों को फेसबुक के ऐप-बिल्डिंग प्रोग्राम पर भेजा। बदले में उन्हें लाखों पर्सनल प्रोफाइल्स मिल गए। 
 
मोइनुदीन ने डेली मेल से कहा कि 'इतने बड़े सिक्यॉरिटी लूपहोल के साथ, सही जानकारी वाला कोई भी व्यक्ति फोन नंबर को फेसबुक पर डालने वाले यूजर्स की निजी जानकारी एकत्र कर उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है। वह यूजर्स की डीटेल्स बेच भी सकता है।' 
 
फेसबुक को इस बारे में अप्रैल में ही सूचित किया जा चुका है और एपीआई को प्री-एन्क्रिप्ट करने के लिए भी कहा गया है, लेकिन यह लूपहोल जस-का-तस है। इससे साइट के करीब 14 लाख यूजर्स के अकाउंट हैकर्स के लिए उपबल्ध हैं। 
 
एक कॉर्पोरेशन की रिपोर्ट के मुताबिक तस्वीरें, नाम, फोन नंबर्स, पढ़ाई की जानकारी और लोकेशन अवैध ट्रेडिंग साइट्स के नेटवर्क पर बेचे जा सकते हैं।  इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि ट्विटर और फेसबुक अकाउंट्स में अब अब चोरी किये हुए क्रेडिट कार्ड्स से भी ज्यादा फायदा मिलता है। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें