अब फेसबुक पर नहीं छुपेगा आपका चेहरा

बुधवार, 24 जून 2015 (17:01 IST)
यदि आप फेसबुक पर छिपे अथवा ढंके हुए चेहरे वाली फोटो डालते हैं तो भी वह आपके चेहरे की  असली सूरत जानता है। फेसबुक की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस लैब में एक ऐसे एल्गोरिदम का विकास  किया गया है जो यह काम बखूबी कर दिखाता है। यानी अब यदि कोई यूजर अपनी फेसबुक पोस्ट में  छुपे चेहरे वाली फोटो डालता है तो भी फेसबुक के लिए वह अनजान नहीं। 

फेसबुक के एल्गोरिदम में छिपे चेहरे वाले व्यक्ति का यूनिक केरेक्टरेस्टिक रिकॉग्नाइज किया जाता 
है, जिसमें हेयरडो, कपड़े, बॉडी शेप और पोज आदि शामिल होते हैं। इसी के आधार पर उस व्यक्ति के  चेहरे की असली सूरत बनाकर उसें देख लिया जाता है।
 
फेसबुक के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के हेड यान लीकुन के के अनुसार उन्होनें इस तकनीक का  सफल परीक्षण फ्लिकर से लिए गए 40000 पब्लिक फोटोज पर किया है। लीकुन का कहना है कि  उनकी इस तकनीक के फाइनल एल्गोरिदम में छुपे हुए चेहरे वाले व्यक्ति की 83 प्रतिशत तक असली  सूरत सामने आ जाती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें