खुशी की बजाय दु:ख बांट रहा है फेसबुक का न्यू ईयर रिव्यू

सोमवार, 29 दिसंबर 2014 (14:49 IST)
फेसबुक ने 2014 की यादों को संजोने के लिए एक एप जारी किया है। इसमें यूजर के सालभर के फोटोज को दिखाया गया है। यह फेसबुक की ओर से लोगों के बीच खुशी बांटने का एक प्रयास है, लेकिन यह फीचर उन लोगों को रास नहीं आया जिन्होंने इस साल अपने मित्रों व सगे-संबंधियों को 2014 में खोया है।  

फीचर जिसमें टैग लाइन 'यह साल आपके लिए बहुत बढ़िया रहा' उस वेब डिजाइनर के लिए बढ़िया नहीं रहा जिसने यह फीचर डिजाइन किया था। इस साल उसकी बेटी नहीं रही। इसके चलते उसने अपने दु:ख को भुलाने के लिए यह फीचर बनाया था।     

एक व्यक्ति के अनुसार हममें से जिन्होंने इस साल अपने सगे-संबंधियों, दोस्तों को खोया है व महीनो अस्पताल में गुजारे हैं। वे शायद उनके लिए बुरे रहे साल को फिर से याद न करना चाहें। ऐसे में फेसबुक का पूरे साल का विवरण दिखाना सही नहीं है। फेसबुक के मुताबिक कुछ लोगों के लिए यह फीचर बहुत बढ़िया रहा। लेकिन कुछ लोगों के लिए यह फीचर दु:ख लेकर आया यह दु:ख की बात है।   (एजेंसियां)   
 

वेबदुनिया पर पढ़ें