फेसबुक का नया फीचर, आपका प्रोफाइल पिक्चर सुरक्षित है

भारत में फेसबुक के उपयोगकर्ता की संख्या लगातार बढ़ रही है। अलग अलग उपयोगकर्ताओं की रूचि को ध्यान में रखकर फेसबुक नए फीचर ला रहा है और कुछ बदलाव भी कर रहा है। फेसबुक चाहता है कि फेसबुक उपयोगकर्ता को फेसबुक फीचर की इतनी सुविधाएं मिलें कि वह आसानी से अपने अनुसार अपनी कम्यूनिटी बना सके और साथ ही उसका प्रोफाइल पिक्चर सुरक्षित भी रहे।  
 
फेसबुक भारत में प्रोफाइल पिक्चर में एक बड़े बदलाव पर काम कर रहा है, जिससे उपयोगकर्ताओं को अपने प्रोफाइल पिक्चर पर और अधिक नियंत्रण दिया जा सके। नई फीचर में यह सहायता दी जाएगी कि उपयोगकर्ता आसानी से अपना प्रोफाइल पिक्चर डिज़ाइन कर लें, उसे डाउनलोड कर लें। फेसबुक अपने अध्ययन और अनभुव से प्रोफाइल पिक्चर में कुछ नए फिचर ला रहा है। यह प्रयोग फिलहाल भारत में ही किया जा रहा है, इसके परिणाम के बाद अन्य देशों में भी इसे आज़माया जाएगा।  
 
इसके साथ ही फेसबुक यह भी ध्यान रख रहा है कि प्रोफाइल पिक्चर के साथ की जानी वाली छेड़खानी रोकी जा सके। इन टूल्स को भारतीय सुरक्षा एंजेसियों जैसे सेंटर फॉर सोशल रिसर्च, लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन, ब्रेकथ्रु और यूथ की आवाज के साथ मिलकर बनाया गया है। इनका मकसद भारतीयों के ऑनलाइन इस्तेमाल को सुरक्षित बनाना है। 
 
फीचर का खासियत :  भारतीय लोगों को एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड के माध्यम से ऑप्शनल प्रोफाइल पिक्चर गार्ड एड करना बताया जाएगा। जब इस गार्ड को एड करते हैं दूसरे लोग आपकी पिक्चर को डाउनलोड, शेयर या फेसबुक मैसेज के माध्यम से सेंड नहीं कर पाएंगे।  आप जिन लोगों के दोस्त नहीं हैं वे आपको टैग नहीं कर पाएंगे और नहीं ही खुद को आपकी प्रोफाइन पिक्चर में टैग कर पाएंगे। जहां भी संभव होगा, हम दूसरों को आपकी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेने से रोक देंगे। यह सुविधा फिलहाल एंड्राइड डिवाइस में उपलब्ध है।  इस टूल में प्रोफाइल पिक्चर के पास एक नीली बॉर्डर या शील्ड होगी जो विजुअल क्यू के तौर पर आपकी प्रोफाइल की सुरक्षा करेगी और 
 
गलत इस्तेमाल को रोकना : प्रारंभिक अध्ययन में यह पाया गया है कि जो लोग अपनी प्रोफाइनल पिक्चर में अतिरिक्त डिज़ाइन लेयर बनाते हैं, उनकी फोटो के कॉपी होने की संभावना 75 प्रतिशत कम होती है। फेसबुक इस फीचर को भारत में प्रभावी बनाने के लिए कुछ इलेस्ट्रेटर के साथ भी काम कर रहा है। 
 
अगर किसी को शक हो कि उसकी प्रोफाइल फोटो का कहीं इस्तेमाल हुआ है तो वह तुरंत ही फेसबुक को रिपोर्ट कर सकता है। फेसबुक उस अतिरिक्त डिज़ाइन की सहायता से पिक्चर को ट्रेस करके उसे हटा देगा।  

वेबदुनिया पर पढ़ें