सावधान, इस तरीके से हैक हो रहा है आपका फेसबुक अकाउंट

शुक्रवार, 22 मई 2015 (15:01 IST)
सोशल नेटवर्किंग साइट्‍स का प्रयोग करना जितना आसान है, उतना ही खतरनाक भी। अगर आप भी फेसबुक के शौ‍कीन है तो आपके लिए यह महत्वपूर्ण खबर है। फेसबुक अकाउंट को हैक कर ‍आपकी निजता पर सैंध लगाई जा रही है।

इतना ही नहीं, निजी जानकारियों से आपके बैंक अकाउंट को भी खतरा हो सकता है। हाल ही में हिमाचल पुलिस ने ऐसे ही हैकरों को पकड़ा है। उन्होंने पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। ये हैकर फेसबुक अकाउंट को हैक कर उन्हें अपने जाल में फंसा लेते थे। इन्होंने अकाउंट हैक करने के नए तरीके का खुलासा किया है। 
अगले पन्ने पर, ऐसे करते थे अकाउंट हैक...
 

पुलिस को हैकर्स ने बताया कि ये सबसे पहले फेसबुक से मिलता जुलता एक पेज तैयार करते थे। फिर इसका यूआरएल तैयार होता । इसके बाद फेसबुक यूजर्स को जाल में फंसाया जाता है। ये एक ऐसा पेज होता है जिसे खोलने पर यूजर्स से लॉग इन करने के लिए आईडी और पासवर्ड मांगा जाता है। यानी ये फेसबुक लॉगइन करने वाले पेज से मिलता-जुलता रहता। हैकर इस यूआरएल लिंक को किसी भी यूजर को भेज देता था। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद यूजर के सामने एक पेज खुलता है जिसमें आईडी व पासवर्ड मांगा जाता है। 
यूजर को लगता है कि फेसबुक की अधिकृत साइट से लॉगइन करने के लिए यह मांगा जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं होता है। जैसे ही यूजर इसमें आईडी व पासवर्ड डालता, उसकी सारी जानकारी उन्हें मिल जाती। इसके बाद ये अकाउंट का पासवर्ड बदलकर खुद इसका प्रयोग करते एक अकाउंट हैक करने के बाद यूजर के बाकी दोस्तों को भी ऐसे ही जाल में फंसाया जाता। फेसबुक फ्रेंड्‍स को मालूम ही नहीं होता कि किसने उन्हें ये लिंक भेजा है। हैकिंग के बाद दोस्तों से पैसे ट्रांसफर करवाने, रिचार्ज करवाने जैसे कामों को किया जाता है।
अगले पन्ने पर, इन सावधानियों का रखें ध्यान... 
 

अगर आप फेसबुक यूजर्स हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि मैसेज में भेजी गई किसी वेबसाइट की यूआरएल को ओपन न करें। जिस भी पेज को लागइन करें उसकी अच्छी तरह से जांच करें। नेट बैंकिंग और मेल में इन सावधानियों का प्रयोग करें। 

वेबदुनिया पर पढ़ें