फेसबुक का जॉब ढूंढने वाला फीचर, जॉब पोर्टलों की नींद उड़ी

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017 (12:20 IST)
सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर आप अधिक समय गुज़ारते हैं तो यह समझ लीजिए कि आपको नौकारी ढूंढने के लिए कहीं और जाने की ज़रूरत नहीं। फेसबुक पर अब आप नौकरी भी तलाश कर सकते हैं।

फेसबुक ने अपना नया जॉब फीचर शुरू किया है, जिससे फेसबुक उपयोगकर्ता नौकरी ढूंढ सकते हैं। बाज़ार समीक्षकों का मानना है कि फेसबुक का यह नया फीचर लिंक्ड इन सहित सभी जॉब पोर्टलों को को कड़ी टक्कर देगा।  
 
पिछले कई महीनों से फेसबुक अपने जॉब फीचर पर लगातार काम कर रहा था। पूरी तरह टेस्टिंग करने के बाद अब फेसबुक ने आधिकारिक तौर पर जॉब पोस्ट करने वाले फीचर की शुरुआत की है। फेसबुक ने जॉब फीचर फिलहाल अमेरिका और कनाडा की कंपनियों के लिए ही शुरू है। अमेरिका और कनाडा में कंपनियां अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर जॉब पोस्ट कर सकती हैं। नौकरी ढूंढने वाले यूजर कंपनी के आधिकारिक पेज से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।  
 
दुनिया भर में फेसबुक के करोड़ों उपयोगकर्ता हैं और इसके नए जॉब फीचर को अच्छा प्रतिसाद मिलने की संभावना है। ऐसे में दुनिया के चर्चित जॉब पोर्टल के लिए यह चिंता का विषय है। 
 
इस फीचर के बाद फेसबुक का इस्तेमाल न केवल दोस्त बनाने में बल्कि नौकरी तलाश करने में भी होगा, जिससे दुनिया भर में फेसबुक का दायरा बढ़ेगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें