जब भी मौका मिलता है, आप अपना फेसबुक अकाउंट चेक कर लेते हैं। किसी लंबे काम के दौरान आप अपना फेसबुक अकाउंट भी आप खोलकर रखते हैं और बीच-बीच में जब भी मौका मिलता है, फेसबुक का इस्तेमाल कर लेते हैं। इस तरह से दो काम एकसाथ हो जाते हैं।
facebook
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी इस दौरान इंटरनेट पर की जानी वाली हर एक गतिविधि पर न सिर्फ किसी की नजर है बल्कि कोई इसे रिकॉर्ड भी कर रहा है। हम आपको बताते हैं कि आपकी गतिविधियों पर किसकी नजर है और कौन इन्हें रिकॉर्ड कर रहा है और सबसे खास सवाल कि इसके पीछे क्या मकसद छुपा हो सकता है।
आप पर नजर रखने का काम 'फेसबुक' खुद कर रही है। जून 2014 में सोशल नेटवर्क फेसबुक ने यह घोषणा कर दी थी कि वह अब यूजर की वेब ब्राउसिंग हिस्ट्री पर नजर रखेगी। आप जो एप्प डाउनलोड करते हैं उसका रिकॉर्ड भी फेसबुक के पास रहेगा।
जून महीने में यह साफ कर दिया गया था कि शुरुआत में यह सिर्फ अमेरिकन यूजर्स पर लागू होगा और कुछ ही हफ्तों में फेसबुक सारी दुनिया के फेसबुक यूजर्स के वेब ब्राउसिंग का हिसाब रखना शुरू कर देगी। फेसबुक हमेशा से ही आपके द्वारा फेसबुक पर की जाने वाले गतिविधियों पर नजर रखती है। इस रिकॉर्ड का उपयोग फेसबुक अपने विज्ञापनों को सटीक बनाने के लिए करती है। आप किस तरह की पोस्ट को ज्यादा पसंद करते हैं, शेयर करते हैं या कमेंट करते हैं।
इन सभी बातों के हिसाब से फेसबुक आपको प्रोडक्ट्स के लिए टारगेट कर पाती है। अब आपकी इंटरनेट सर्फिंग के रिकॉर्ड रखने के पीछे भी फेसबुक का यही उद्देश्य छुपा है, जैसे आप इंटरनेट पर मोबाइल सर्च कर रहे हैं या टीवी सर्च कर रहे हैं तो फेसबुक इस रिकॉर्ड से आपके काम के विज्ञापन के विषय में आसानी से फैसला कर लेगी। हालांकि आप अगर चाहें तो इससे ऑप्ट आउट भी कर सकते हैं इस स्थिति में फेसबुक आपकी गतिविधियों को रिकॉर्ड नहीं करेगी।