FlipKart ने शुरू की Electronics Sale 2021, मिल रहे डिस्काउंट और ऑफर्स

मंगलवार, 18 मई 2021 (18:58 IST)
ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (FlipKart) अपने ग्राहकों के लिए 17 से लेकर 21 मई तक ‘Flipkart Electronics Sale 2021’ का आयोजन किया है।
 
इस सेल में ग्राहकों को अपने बजट के मुताबिक कम कीमत में शानदार फोन, एसी और तमाम सामान मिल जाएंगे। FlipKart की इस सेल में हर आइटम पर शानदार ऑफर और डिस्काउंट दिया जा रहा है। 
 
इस सेल में ग्राहकों को कई ब्रांड के फोन पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही उन लोगों के लिए ये सेल ज्यादा फायदेमंद है, जिनके पास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है। ऐसे ग्राहकों को कई तरह की छूट दी जा रही है। फ्लिपकार्ट (FlipKart) इस सीजन में एसी खरीदने के लिए बेस्ट ऑफर दे रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी