गूगल की कार का हुआ एक्सीडेंट

शनिवार, 18 जुलाई 2015 (15:27 IST)
इंटरनेट के दुनिया के बादशाह गूगल की बिना ड्राइवर वाली कार का हाल ही में एक्सीडेंट हो गया। यह जानकारी खुद गूगल ने दी है। गूगल ने बताया कि उसकी एक कार का सोमवार के दिन एक्सीडेंट हो गया।
यह हादसा गूगल की होम सिटी कैलीफोर्निया में हुआ। इस कार में बैठे हुए 3 कर्मचारियों को भी इस दुर्घटना में चोंटें आई हैं। गूगल की यह कार एक अत्याधुनिक कार है जिसमें सेंसरों के साथ कैमरे भी लगे हुए हैं। जिस इलाके में इस कार का एक्सीडेंट हुआ है यहां 20 से भी ज्यादा गूगल की कारें चलती हुई दिखाई देती हैं।
 
गूगल कार का पिछले 6 सालों में यह 14वां एक्सीडेंट है। और अभी तक इस कार की 1.9 मिलियन मील की टेस्टिंग की जा चुकी है। गूगल की इस कार को पीछे से दूसरे कार वाले ने ठोंक दिया। जिसके कारण एक्सीडेंट हुआ। 
 
गूगल की ओर से जारी बयान में बताया गया कि एक जुलाई को कैलिफोर्निया स्टेट के सैन फ्रांसिस्को स्थित माउंटेन व्यू में उनकी लेक्सस एसयूवी का एक्सीडेंट हुआ। यह एसयूवी एक चौराहे के नजदीक अचानक रुक गई।
 
पीछे से 17 मील/घंटा की रफ्तार से आ रही एक कार ने इसे टक्कर मार दी। हालांकि, दूसरी कार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। लेकिन गूगल की कार में ट्रायल के लिए बैठे लोगों को मामूली चोटें आईं।
 
उनकी गर्दन में मोच भी आ गई। बता दें कि ट्रायल के दौरान भी इस कार में एक ड्राइवर होता है ताकि किसी एक्सीडेंट की स्थिति में उसे काबू किया जा सके। हादसे के वक्त कार के अंदर ड्राइवर के अलावा दो लोग और भी बैठे थे जिन्हें चोट आई। (Photo courtesy : Social Media)              

वेबदुनिया पर पढ़ें