खतरनाक बात यह है कि ये ऐप्स शायद आपके फोन में हैं और आपके पैसे चुरा सकते हैं। शिकायत होने के बाद कार्रवाई की गई और Google ने सभी 136 एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया। यूजर्स को भी इसको तुरंत अपने स्मार्टफोन से हटा देना चाहिए, क्योंकि ग्रिफ्थोर्स एंड्रॉयड ट्रोजन खतरनाक है।
ग्रिफ्थोर्स एंड्रॉइड ट्रोजन ने 10 मिलियन से अधिक Google Android यूजर्स को लक्ष्य किया है। रिसचर्स का कहना है कि जहां सामान्य ऑनलाइन घोटाले फ़िशिंग तकनीकों का लाभ उठाते हैं, वहीं ग्रिफ्थोर्स एंड्रॉइड ट्रोजन इस मायने में यूनिक है।