क्या गूगल का जेमिनी AI चैट जीपीटी को देगा टक्कर, जानिए जेमिनी AI के बारे में सब कुछ

WD Feature Desk

शनिवार, 21 दिसंबर 2024 (12:49 IST)
Google Gemini AI vs ChatGPT

Google Gemini AI vs ChatGPT : Google ने हाल ही में अपना नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल, Gemini लॉन्च किया है। इस टूल को कंपनी ने ChatGPT से भी अधिक शक्तिशाली बताया है। Gemini कई तरह के टास्क को एक साथ कर सकता है, जैसे टेक्स्ट, ऑडियो, इमेज और कोड। यह ChatGPT से अलग है जो मुख्य रूप से टेक्स्ट-आधारित टास्क पर केंद्रित है। क्या यह ChatGPT से अधिक शक्तिशाली है और किस तरह के टास्क को कर सकता है, जानिए इस नए AI टूल के बारे में सब कुछ।

Gemini AI की खासियतें
भविष्य में क्या होगी उपयोगिता ?
Gemini AI के आने से AI तकनीक में एक नई क्रांति आ सकती है। इस तकनीक का उपयोग कई क्षेत्रों में किया जा सकता है, जैसे कि स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और वित्त। वैसे Gemini AI हमारे जीवन को कितना आसान और सुविधाजनक बना सकता ये देखना अभी बाकी है।

ALSO READ: E-Registry : अब मोबाइल पर मिलेगी रजिस्ट्री, पोर्टल और मोबाइल ऐप हुआ लांच

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी