उज्जैन महाकाल मंदिर में दुखद हादसा, आलू छीलने वाली मशीन में दुपट्टा फंसने से 30 साल की महिला की मौत
मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar temple) में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। यहां एक महिला की दुखद मौत हो गई। महिला का दुपट्टा (dupatta) भोजन केंद्र में रखी आलू छीलने की मशीन में फंस गया था। जिससे महिला मशीन की चपेट में आ गई और उसकी दुखद मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उप-विभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) लक्ष्मी नारायण गर्ग ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह मंदिर के अन्न क्षेत्र में हुई। महिला का नाम रजनी खत्री है और वे मंदिर के भोजनशाला रसोई में काम करती थी। रजनी खत्री केशव नगर की निवासी थीं और उनका एक 12 साल का बेटा है। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग और अन्य अधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचे।