दुनिया की इस दिग्गज टेक कंपनी ने मैप्स में एक नया फीचर लांच किया है, जो किसी यात्रा को एक रोमांचक यात्रा में बदल सकती है क्योंकि अब यूजर्स एप का प्रयोग करते हुए नेविगेशन इंटरफेस में मारियो कार्ट को जोड़ सकते हैं।
इसे शुरू करने के लिए यूजर्स को पहले गूगल प्ले या एप स्टोर पर जाकर गूगल मैप को अपडेट करना होगा। उसके बाद गूगल मैप एप खोलकर स्क्रीन की दाईं तरफ निचले हिस्से में पीले ऑइकॉन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद मैप आपसे पूछेगा कि क्या आप मारियो टाइम को सक्रिय करना चाहते हैं।