ऐप का यह फीचर सिर्फ कुछ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही रोल आउट हुआ है। हालांकि ऐसी उम्मीद है कि ये जल्द ही दूसरे यूज़र्स के लिए भी रिलीज होगा। मेमोरी कलेक्शन की यह सुविधा अभी गूगल फोटो नाम की मोबाइल ऐप पर उपलब्ध थी, लेकिन अब इसे Google फोटो वेब और नेस्ट हब में भी विस्तारित कर दिया गया है।
गूगल ने हाल ही में गूगल फोटो के लिए एक नए ईवेंट मेमोरी फीचर की भी घोषणा की गई। इस सुविधा के तहत यूज़र्स न्यू ईयर ईव, हैलोवीन, बर्थडे आदि अलग-अलग अवसरों से फोटो और वीडियो को स्वचालित रूप से क्यूरेट कर सकते है। यह कलेक्शन यूज़र्स के लिए Google फोटो ऐप पर स्थित मेमोरी सेक्शन में शो होगा।