वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यहां अपने कार्यालय में 'जीएसटी रेट्स फाइंडर' नामक यह एप लांच किया। यह फिलहाल एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और इसे जल्द ही आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी लाने की योजना है। यह किसी भी स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है। एक बार डाउनलोड कर लेने के बाद दरें जानने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होती।
वित्त मंत्रालय ने बताया कि जीएसटी की दर जानने के लिए उपभोक्ता को बस सामान या सेवा का नाम या वे जिस चैप्टर में आते हैं उसका शीर्षक डालना होगा। एप पहले उस नाम वाली या उससे मिलती-जुलती सभी सेवाओं/ सामानों की सूची देगा। इस सूची में किसी भी विकल्प पर क्लिक करने से उस पर कर की दर, वस्तु/ सेवा का विवरण और उसका चैप्टर आदि स्क्रीन पर आ जाएगा। इस एप की मदद से लोग या जान सकेंगे कि कोई विक्रेता उनसे उचित कर ले रहा है या नहीं।