1 आप जब लैपटॉप का उपयोग कर रहे हैं तो जिन सॉफ्टवेयर का उपयोग ना हो रहा हो , उन्हें बंद कर देना चाहिए। कई ऐसे लैपटॉप होते हैं जिनकी RAM कम होती है और GRAPHIC CARD भी अच्छा नहीं होता, ज्यादा वर्कलोड के कारण उनकी कार्यक्षमता पर अधिक दबाव पड़ता है और वह ओवरहीट हो आते हैं। ऐसे में लैपटॉप पर एक समय पर बहुत सारा बोझ ना डालें।
4 जब लैपटॉप का उपयोग करते हैं तो उसे किसी कठोर या सपाट स्थान पर रखना चाहिए। चादर, तौलिया, तकिया या किसी नरम और कपडे की वस्तु पर रख कर उपयोग ना करें। इससे लैपटॉप को हवा नहीं मिल पाएगी जिससे कूलिंग सिस्टम खराब होता है और परिणाम ओवरहीटिंग के रूप में सामने आते हैं।