आईटी रिटर्न भरने वालों के लिए खुशखबर...

बुधवार, 15 जुलाई 2015 (10:38 IST)
आईटी रिटर्न भरने वालों के लिए खुशखबर है। अब उनके लिए आईटी रिटर्न भरना ज्यादा आसान हो जाएगा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (सीबीडीटी) ने आयकर भरने के लिए वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) की सुविधा लांच कर दी है। 
 
इस सुविधा से आपको ऑनलाइन आईटी रिटर्न भरने के बाद उसकी हार्ड कॉपी बेंगलुरू नहीं भेजनी होगा। हालांकि इसके लिए आपकी सालाना इनकम 5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा आपके ऊपर किसी तरह का रिफंड क्लेम नहीं बनना चाहिए।
अगले पन्ने पर, कैसे मिलेगा ओटीपी...
 
 

आयकर विभाग की साइट से ऑनलाइन रिटर्न भरते समय करदाता वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्‍त कर सकते हैं। अगर आयकरदाता का वैरिफिकेशन आधार नंबर के जरिए होगा, तो इनकम टैक्स विभाग से मिले वन टाइम पासवर्ड की वैधता 10 मिनट के लिए होगी। अगर आयकरदाता की वैरिफिकेशन नेटबैंकिंग या एटीएम पिन के जरिए होती है, तो वनटाइम पासवर्ड की वैधता 72 घंटे के लिए होगी।
ओटीपी दस नंबर का अल्‍फा-न्‍यूमेरिक नंबर होगा। आयकर विभाग प्रत्‍येक करदाता को ओटीपी नंबर भेजेगा।

एक बार नंबर का इस्‍तेमाल करने के बाद कोई दूसरा करदता इसको इस्‍तेमाल नहीं कर पाएगा। यानी एक पैन नंबर के लिए एक यूनिक ओटीपी जारी किया जाएगा।
अगले पन्ने पर, इन्हें नहीं मिलेगा ओटीपी...
 

आयकर विभाग को लगता है कि आयकर भरने वाले व्‍यक्ति ने गलत सूचना दी है और पैन नंबर के अनुसार गलत जानकारी दी है तो तो आयकर विभाग ओटीपी नहीं जारी करेगा। इसके अलावा जिनकी सालाना इनकम पांच लाख रुपए से ज्यादा होगी उन्हें ओटीपी की सुविधा नहीं मिलेगी।
 
विभाग के अनुसार ओटीपी की सुविधा लांच हो जाने से 5 लाख तक के सालाना आय वाले करदाता को पावती पत्र (एक्नॉलेजमेंट लेटर) बेगलुरू नहीं भेजना होगा। किसी भी करदाता को ओटीपी तब दिया जाएगा जब आयकर विभाग संबंधित करदाता के दिए गए आधार नंबर, पैन डिटेल, मोबाइल नंबर और अन्य व्यक्तिगत जानकारी की जांच से संतुष्‍ट होगा। इसे सही पाए जाने के बाद ही संबंधित करदाता के मोबाइल पर यह वनटाइम पासवर्ड भेजा जाएगा। इसकी वैधता 72 घंटे तक बरकरार रहेगी। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें