भारत में 45 नए डेटा केंद्र बनाने की योजना, 2025 तक डेटा सेंटर की मांग 2,100 मेगावॉट होने की उम्मीद...
भारत में डाटा केंद्र विस्फोट पर एक नजर शीर्षक वाली रिपोर्ट कहती है कि अगले 3 साल में 1.3 करोड़ वर्ग फुट आकार और 1,105 मेगावॉट आईटी क्षमता वाले 45 डाटा केंद्र देश में और खुलने वाले हैं। महामारी के जोखिम के बीच मांग में बढ़ोतरी से इसे समर्थन मिल रहा है।
नए डाटा केंद्रों में स्थापित होने वाली कुल आईटी क्षमता का करीब 69 प्रतिशत मुंबई और चेन्नई में ही नजर आएगा। इस तरह 2025 के अंत तक भारत में कुल 183 डाटा केंद्र काम करने लगेंगे जिनका सम्मिलित क्षेत्रफल करीब 2.4 करोड़ वर्गफुट और आईटी क्षमता 1,752 मेगावॉट की होगी।